Monday, April 20, 2009

Chhattisgarh Again Champion In Forest Games

All India Forest Games competition, Chhattisgarh champion this time also – With 61 medals the players prove superiority throughout the country - Mr. A.J. Minj declared the best player -
Raipur, Chhattisgarh - Chhattisgarh is the champion in All India Forest Sports competition in this year 2008 again. In the seventeenth Chhattisgarh Forest competition held in Chandigarh frm 03 Dec to 07 December, players won 61 medals which include 31 gold, 15 silver and 15 bronze medals. Chhattisgarh player A.J. Minj won four gold and two bronze medals with the tournament's best player title. From Chhattisgarh 139 players attended the competition.

Mr. Devendra Singh, Chhattisgarh's team manager told that 36 teams of the country participated in the competition. Madhya Pradesh received second place in it. Mr Singh told that Chhattisgarh's Sangeeta Rajgopalan won six medals in tennis and Badminton which include five gold and a silver medal. Mr. Satyprkash Masih won three gold in the weightlifting, Shri Sanjay Shukla three gold in tennis, Mr Alok Tiwari three gold in tennis, Runner Sukhnandan Dhruve three Gold, Mr. Tejasinh Sahu three Gold in weightlifting and Shri Kenimechyo won two gold medals tennis. In addition, there are other players also won medals. Chhattisgarh has the distinction of becoming the champion of the competition in last year in 2007 also.

Forest Games News in Hindi अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ इस बार भी चैम्पियन - 61 पदकों के साथ खिलाड़ियों ने पूरे देश में श्रेष्ठता साबित की - श्री ए.जे. मिंज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित - रायपुर, छत्तीसगढ़ - अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ वर्ष 2008 में भी चैम्पियन बना है। तीन से सात दिसम्बर तक चंडीगढ़ में आयोजित सत्रहवीं वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 61 पदक जीते इनमें 31 स्वर्ण,15 रजत और15 कांस्य पदक शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी श्री ए. जे. मिंज ने चार स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 139 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ के टीम मैनेजर श्री देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 36 टीमों ने भाग लिया। इसमें मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन ने बेडमिंटन और टेनिस में छह पदक जीता। इनमें पांच स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल हैं। श्री सत्यप्रकाश मसीह ने वेटलिफ्टिंग में तीन स्वर्ण, श्री संजय शुक्ला ने टेनिस में तीन स्वर्ण, श्री आलोक तिवारी ने टेनिस में तीन स्वर्ण, धावक श्री सुखनंदन ध्रुव ने तीन स्वर्ण, श्री तेजासिंह साहू ने वेटलिफ्टिंग में दो स्वर्ण तथा श्री केनिमेच्यो ने टेनिस में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी पदक जीते हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को पिछले साल 2007 में भी इस प्रतियोगिता के चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।

No comments:

Post a Comment